श्री राणी सती जी मंदिर, झुन्झुनू


मंदिर में ठहरने वालों के लिए सुचना

1. ऑनलाईन बुकिंग वेबसाइट : online.srsjm.org
2. कमरे में अपना ताला स्वयं लगाएं । यदि आपके पास ताला नहीं है तो ताला बाहर से खरीदकर लगाया जा सकता है।
3. AC रिमोट हेतु रू 2000/- सुरक्षा धन (सिक्योरिटी डिपाजिट) देना अनिवार्य है, जो कमरे को खाली करते समय वापस कर दिया जाएगा।
4. कमरे की अवधि बुकिंग से 22 घण्टे की होगी।
5. कमरा खाली करने के बाद काउंटर पर आकर अपनी सुरक्षा धनराशि वापस प्राप्त करें।
6. कमरे की बुकिंग के बाद आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा। कमरा खाली करते समय काउंटर पर यह OTP बताने पर ही सुरक्षा धनराशि वापस मिलेगी।
7. ऑनलाइन बुक किया हुआ कमरा समय से पहले Check-In नहीं होगा।
8. अकेला यात्री (महिला / पुरूष) को कमरा नहीं दिया जायेगा।
9. कमरे की व्यवस्था केवल दर्शनार्थियों के लिए है।

 

For Complain / Suggestion
Mr. H. C. Rohilla (Administrative Officer) +91 94133 67399
Mr. Laxmikant Sharma (Manager) +91 70146  55120

For Escalate of Complaints
Trustee (WhatsApp Only) +91 98300 62022 / +91 98317 62024

 
E-mail : response@srsjm.org
 

For Online Services, Visit at : online.srsjm.org